मुंबई से दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से सेवादारों ने की मारपीट, बाल नौचे, बेल्ट से पीटा
मथुरा। वृंदावन ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन करने के लिए मुंबई से आए श्रद्धालुओं के साथ रविवार को मंदिर परिसर में कुछ गोस्वामियों और उनके शागिर्दो ने मारपीट कर दी। श्रद्धालुओं के बाल पकड़कर खींचे गए। सिर पर बोतल से हमला किया गया। इतना ही नहीं कोतवाली में तहरीर देने के बाद सीसी टीवी फुटेज लेने पुलिस चौकी पहुंचे श्रद्धालुओं पर दोबारा हमला किया गया। बाद में पुलिस ने आरोपितों को कोतवाली बुलवाकर सुलहनामा करा दिया।
आशुतोष ठाकुर निवासी रमाबाई कॉलोनी, घाटकोपर (पूर्व) मुंबई अपने दोस्तों और परिजनों के साथ रविवार को बिहारीजी मंदिर दर्शन करने आये थे। दर्शन करने के बाद श्रद्धालु अन्य लोगों के आने का इंतजार करने लगे। पुलिस को दी तहरीर में आशुतोष ने आरोप लगाया कि मंदिर के कुछ गोस्वामियों, उनके शागिर्दो और गार्डों ने उनकी दोस्त निमिषा की मां जयश्री के साथ बदसलूकी की। गाली- गलौज करने लगे। जब हमने उन्हें समझाया तो महिला और किशोरों पर हाथ उठा दिया। बाल खींचकर मारने लगे और बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी। सिर पर बोतल दे मारी और कॉलर पकड़ कर मंदिर से बाहर ढकेल कर निकाल दिया। आरोपितों ने घातक हमला किया, जिसमें श्रद्धालु विनय, सोहम, विनायक, सनी, विक्की आदि घायल हो गये।