आगराउत्तर प्रदेश
खंदौली में बैंक के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत

आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एचडीएफसी बैंक के 32 वर्षीय कर्मचारी की मौत हो गई। शनिवार की देर शाम को बैंक से घर लौट रहे मोहन प्रताप की जान पड़ाव चौराहे पर ईंट से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से चली गई। मृतक मोहन प्रताप हाथरस के शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव पवाली के रहने वाले थे और एचडीएफसी बैंक में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। दुर्घटना के समय वह अपनी बाइक से बैंक से घर लौट रहे थे। पड़ाव चौराहे पर पीछे से आ रहे ईंट से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता जयवीर सिंह ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।