गोवंश को पीट-पीट कर मार डाला, मुकदमा दर्ज़

आगरा। डौकी क्षेत्र में गोवंश को रस्सी से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। इसमें एक गोवंश की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। प्रधान समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। राम धाकरे, जिला अध्यक्ष गो रक्षक दल की तहरीर पर नरेंद्र सिंह समेत छह नामजद और चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि गोवंशों को बेरहमी से पीटने के बाद गो तस्करों को बेच दिया गया। प्रभारी निरीक्षक डौकी तरुण धीमान ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोप है कि 16 जनवरी को बरौली गुर्जर में ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर गोवंश को घेर लिया। इसको रस्सी से बांधकर लाठी-डंडों से बहुत क्रूरता से पीटा गया। ग्रामीणों के हमले में एक गोवंश ने दम तोड़ दिया, जबकि दो बुरी तरह से चोटिल हुए हैं। इसके अलावा अन्य गोवंश को तस्करों को बेच दिया गया। उन्होंने नरेंद्र सिंह, अनेक सिंह, प्रताप सिंह, रघुवीर सिंह, राजेंद्र व भूप सिंह समेत 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।