आगराउत्तर प्रदेश
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्के निर्माण को ध्वस्त कराया

आगरा। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्के निर्माण की शिकायत पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी भीड़ जुट गई। बताया गया कि क्षेत्र का प्रधान इस भूमि पर निर्माण कार्य करा रहा था।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को सूचना मिली थी कि बाबरपुर मुस्तकिल में पानी की टंकी के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कमरा बनाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को कार्रवाई के निर्देश दिए। राजस्व निरीक्षक शिप्रा गुप्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन दल को मौके पर भेजा गया। टीम को मौके पर सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण होता मिला। पता चला कि क्षेत्र का प्रधान इस जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रहा था। टीम ने निर्माण को ध्वस्त कर ईंटों को जब्त कर लिया।