आगराउत्तर प्रदेश

आपसी मतभेदो से दूर हुए 25 दंपत्ति जोड़े

आगरा। परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर्स द्वारा आपसी मतभेद और पारिवारिक विवादों के कारण अलग हुए 25 जोड़ों को सफलतापूर्वक एकजुट किया गया। लगातार काउंसलिंग की जा रही है। परिवार परामर्श केंद्र में आठ कक्षों में दंपतियों की निजता का पूरा ध्यान रखा गया है। ताकि काउंसलिंग की प्रक्रिया सहज और सुरक्षित हो। गुरुवार को 35 जोड़े परिवार परामर्श केंद्र पर उपस्थित हुए। जिनमें से 25 जोड़ों की काउंसलिंग कुशल काउंसलर्स द्वारा कर उन्हें पुनः एकजुट किया गया। जिससे परिवार को टूटने से बचाया जा सका। काउंसलिंग के दौरान, दोनों पक्षों (पति-पत्नी) के विवादों को ध्यानपूर्वक सुना गया। और आपसी समन्वय एवं बातचीत के माध्यम से उन्हें बिखरने से बचाया गया। यह परिवार परामर्श केंद्र आगरा पुलिस की एक महत्वपूर्ण और प्रभावी पहल है। जिसका उद्देश्य पारिवारिक विवादों का अनुभवी और संतोषजनक समाधान प्रदान करना है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button