आगराउत्तर प्रदेश
चेकिंग में खनन माफियाओं के 6 डंपर पकड़े

आगरा। खनन के परिवहन में लिप्त डंपर और ट्रक चालक टैक्स की चोरी करते हैं। राजस्थान की रायल्टी दिखाकर उत्तर प्रदेश में भी गाड़ियां निकालते हैं। गुरुवार रात ग्वालियर हाइवे पर छह डंपर पकड़े गए। आगे एक कार चल रही थी। जिसमें तीन युवक सवार थे। पुलिस ने कार सीज कर दी। युवकों को पाबंद कर मुचलके पर छोड़ दिया।
एसीपी सदर विनायक भोंसले ने बताया कि बिना इंटर स्टेट ट्रांजिट परमिट के गिट्टी मोरंग के डंपर आगरा की सीमा में प्रवेश करते हैं। रात 12 से तीन बजे तक बुंदू कटरा से रोहता तक ग्वालियर हाइवे पर अभियान चलाकर छह डंपरों को पकड़ा। आगे कार सवार तीन युवक भी चल रहे थे। कार सवारों ने अपने नाम खेरागढ़ निवासी रामभरत, सैंया निवासी अभिषेक सिकरवार और जीटी रोड थाना कोतवाली धौलपुर निवासी महेश कसाना बताए।