आगराउत्तर प्रदेश

नायब तहसीलदार ने महिला को धमकाया की अभद्रता, ग्रामीणों ने घेरा

आगरा। योगी सरकार के द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शिकायत लेकर आने वाले पीड़ित महिला पुरुषों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए सरकार के मंत्री भी समय-समय पर अधिकारियों को समझने में लगे रहते हैं लेकिन कुछ अधिकारी अपने आपको क्या समझते हैं पीड़ितों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं इसका एक उदाहरण हम आपको खबर के माध्यम से दिखाना चाहते हैं कि आखिरकार योगी सरकार में ऐसे भी अधिकारी हैं जो महिलाओं के साथ किस तरह की अभद्रता करते हैं जबकि सरकार के द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाते हैं परंतु तहसील एत्मादपुर में तैनात नायब तहसीलदार जनता के सामने किस तरह महिला को धमकाते रहे और अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहे क्या पीड़ित तहसील तक नहीं जाए अपनी पीड़ा को लेकर अधिकारियों तक नहीं पहुंचे घर में बैठकर ही समस्या का समाधान हो सकता है अगर समस्या का समाधान हो जाता तो पीड़ित तहसील तक क्यों जाते अगर आप अधिकारी होते हुए भी समस्या का समाधान नहीं कर पाए तो फिर जनता अपने आप समस्या का समाधान कैसे करेगी पीड़ितों का कहना है कि कुछ दबंगों ने पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा किया है तहसील स्तर के अधिकारी अगर खेतों की नापतोल कर दें तो गांव की समस्या का समाधान हो जाएगा जलभराव की स्थिति खत्म हो जाएगी लेकिन अधिकारी नहीं चाहते जिस प्रकार नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं के साथ अभद्रता की उससे साफ हो जाता है कि तहसील के अधिकारी नहीं चाहते की जनता की समस्या का समाधान हो हम यह भी नहीं कहते कि तत्काल समस्या का समाधान हो लेकिन अधिकारियों को जनता के साथ कैसा व्यवहार करना है यह तो अधिकारी खुद जानते हैं लेकिन नायब तहसीलदार के द्वारा महिला के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया उसे समय सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे उनके इस व्यवहार से सभी लोग कहने लगे कि अगर ऐसे अधिकारी जिस क्षेत्र में हो तो वहां की समस्या जीवन में खत्म नहीं होगी क्योंकि जिन अधिकारियों को महिला से बात करने का लेजा ना हो तो आखिरकार उसे समस्या का समाधान कैसे होगा

मामला तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत बरहन के मजरा घड़ी भंडार का है शनिवार को तहसील समाधान दिवस में दर्जनों महिलाएं जल बराबर की समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र देने गई थी प्रार्थना पत्र देने के बाद तहसील के गेट पर ही धरने पर बैठ गई जिसकी खबर भी हमारे द्वारा चलाई गई उसके बाद नायब तहसीलदार लेखपाल एवं अन्य कर्मचारियों को समस्या देखने के लिए मौके पर भेजा गया महिलाओं के द्वारा नायब तहसीलदार वह समस्या दिखाई गई लेकिन नायब तहसीलदार समस्या को देखकर आग बबूला हो गए ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में बंजर भूमि पड़ी हुई है पंचायत की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है दबंग लोगों ने नाली बंद कर दी गई हैं एक महिला के द्वारा कहा गया कि खेत में पंचायत की जमीन भी है समस्या का समाधानहो जाए तो सही रहेगा इसी बात को लेकर नायब तहसीलदार आग बबूला हो गए और महिला के साथ अभद्रता करते हुए कहने लगे कि तू गवर्नर हो गई है तहसील तक पहुंच गई तो बड़ी गवर्नर है नाली का समाधान कभी जीवन में नहीं होगा ऐसी भाषा अधिकारियों को महिलाओं के साथ बोलनी चाहिए यही कोई आम आदमी होता तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो जाता जिस भाषा का प्रयोग नायब तहसीलदार के द्वारा महिला के साथ किया गया है निंदनीय है हमारे द्वारा जब नायब तहसीलदार को पूछा गया की पीड़ित महिला के साथ आपके द्वारा जो शब्द किए गए हैं वह सही है इस बात को लेकर नायब तहसीलदार कहने लगे मेरा जो करना हो सो कर लो और आदि बात कहते हुए कैमरा के सामने से चले गए आखिर कर ऐसे अधिकारी सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं समस्या का समाधान तुरंत हो जाता अगर लेखपाल को आदेश देते के पंचायत की जमीन कितनी है लेकिन नायब तहसीलदार समस्या का समाधान करने के लिए नहीं महिलाओं के साथ अभद्रता करने के लिए गए थे वीडियो वायरल होने के बाद चारों तरफ असोभनीय भाषा का प्रयोग करने वाले नायब तहसीलदार की आलोचना हो रही है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button