एत्मादपुर में पुलिस चैकिंग के दौरान लाखों की केबल काटने वाले चार दबोचे

आगरा। एत्मादपुर क्षेत्र में विगत एक माह में बिजली के केबल चोरी की चार घटनाओं को अंजाम दे चुके चार चोरों को पुलिस ने सवाई के पास से गिरफ्तार किया है। उनसे लोडर गाड़ी व चोरी की केबल बरामद की है। दो दिन पूर्व बुढ़िया के ताल के पास से चोर 12 लाख रुपये की केबल काटकर चोरी कर ले गए थे। जेई गगन गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराया था। उससे पूर्व गांव मितावली, सवाई व गांव रसूलपुर में भी केबल चोरी हुई थी। पुलिस ने गांव सवाई स्थित अली बली चौराहे पर एक लोडर गाड़ी को पकड़ा। जिसमें चार युवक व बिजली की केबल
व एक कटर बरामद किया गया।
इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मलखान गांव लोका सासनी हाथरस, ललुआ उर्फ प्रवीण किरावली आगरा, राहुल उर्फ भूपेंद्र गांव चतुर्भुज थाना चित्राहाट व हरिशंकर गांव नागर फतेहाबाद बताए। इनसे एक लोडर गाड़ी, सात कुंतल केबल, दो मोबाइल व कटर बरामद किया गया है।