आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में बिजली कटौती के बीच लोग परेशान, बढ़ रहा आक्रोश, लखनऊ होगी शिकायत

डीके श्रीवास्तव

आगरा। खंदौली में आये दिन अघोषित बिजली कटौती कर दी जा रही है, कारण जानने लोग जब विद्युत फीडर के कार्यालय में फोन लगाते हैं तब फोन रिसीव नहीं किया जाता, क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आक्रोश बढ़ रहा है।

कुछ घंटों की बारिश के बाद उमस भी बढ़ गई है। वहीं दो दिन से तेज धूप से लोगों के पसीने छूट रहे हैं, लेकिन बिजली साथ नहीं दे रही है। घंटों बिजली गुल रहने से कई घरों में इनवर्टर जवाब दे गए। विभागीय अधिकारी कर्मचारी इतने लापरवाह हैं कि उन्हें जनता की तकलीफों से सरोकार नहीं है। इधर शाम के समय जब भी बारिश होने की संभावना दिखती है, हवा चलती हैं तो बिजली पहले ही बंद कर दी जाती है। यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है। पिछले दो तीन दिनों से बिजली की समस्या गंभीर हो गई है। शनिवार को दिनभर बिजली की लुकाछिपी जारी रही। अघोेषित बिजली कटौती से परेशान होकर जब ग्रामीणों ने बिजलीघर पर फोन लगाया तो रिसीव नहीं हुआ। जिससे कारण जनता में आक्रोश बढ़ रहा है।

भारतीय किसान यूनियन के गिर्राज सिंह नौहवार उत्तर प्रदेश प्रचार मंत्री ने बताया की आये दिन बिजली कटौती हो रही है। विभाग अपनी मनमानी पर उत्तर आया है। किसानो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली जाने से इन्वर्टर चार्ज नहीं हो पा रहे, जिससे पंखे और कूलर बंद पड़े हैं। रात में अंधेरा और मच्छर लोगों की नींद हराम कर रहे हैं। बिजली कटौती का सबसे ज्यादा असर खेती पर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी कटौती का कोई स्पष्ट जवाब नहीं देते। इससे किसानो में आक्रोश बढ़ रहा है। जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो इसकी शिकायत लखनऊ करेंगे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button