राज्य सूचना आयुक्त ने किया सेवा पथ मीडिया हाउस का अवलोकन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने आज सेवा पथ मीडिया हाउस का औपचारिक अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्हें फूडमैन डॉ. विशाल सिंह द्वारा सेवा पथ मीडिया के उद्देश्यों, कार्यशैली एवं सामाजिक सरोकारों के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया। डॉ. विशाल सिंह ने राज्य सूचना आयुक्त को “हंगर फ्री वर्ल्ड मुहिम” के तहत सम्मानित करते हुए सेवा परमो धर्म के विचार को आगे बढ़ाने हेतु उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
डॉ अग्निहोत्री ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि “यह एक ऐसा प्रयास है जो न केवल भूख मिटाने का कार्य कर रहा है, बल्कि समाज में सकारात्मक चेतना और मानवता का संदेश भी फैला रहा है।”सेवा पथ मीडिया हाउस का उद्देश्य उन श्रमजीवी, इच्छुक एवं समर्पित पत्रकारों को मंच देना है, जो लेखन के क्षेत्र में योगदान देना चाहते हैं, लेकिन संसाधनों के अभाव में पिछड़ जाते हैं। ऐसे पत्रकारों को एडिटिंग रूम, रिपोर्टिंग संसाधन एवं प्रकाशन मंच सेवा पथ मीडिया के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर डॉ. विशाल सिंह ने विजय श्री फाउंडेशन के माध्यम से कैंसर पीड़ित तीमारदारों को भोजन एवं रैन बसेरे की सेवा के विषय में जानकारी दी। साथ ही भविष्य की योजनाओं में “रोटी के साथ रोजगार”, “वरिष्ठ नागरिक सेवा संगठन” (जिसमें लखनऊ के लगभग 1 लाख वरिष्ठ नागरिकों को जोड़ा जाएगा) जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर भी गहन चर्चा हुई।
डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने इन समस्त सेवाकार्यों में अपनी सहमति और आशीर्वाद प्रदान करते हुए कार्यकारिणी के मार्गदर्शक के रूप में सहयोग देने का आश्वासन दिया। यह अवसर सेवा और पत्रकारिता के समन्वय का अनुपम उदाहरण बना, जहाँ विचार, संवाद और संकल्प—तीनों की उपस्थिति रही।