आगराउत्तर प्रदेश

एत्मादपुर में किराना की दुकान से अज्ञात व्यक्ति ने गल्ले से किए पचास हजार पार, घटना सीसीटीवी में कैद

आगरा। थाना एत्मादपुर के बरहन रोड पर स्थित एक किराना दुकान से 50 हजार रुपए की चोरी हुई है। दो युवक स्कूटी से दुकान पर आए थे। इनमें से एक ने ग्राहक बनकर दुकानदार को अंदर भेजा और गल्ले से नकदी चुरा ली। किराना व्यापारी अजय जैन ने थाना एत्मादपुर में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को दो युवक स्कूटी से उनकी दुकान पर आए थे। एक युवक ने हार्पिक खरीदने के बाद और सामान दिखाने को कहा। जैसे ही अजय सामान लाने अंदर गए, युवक ने गल्ले से करीब 50 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। जब व्यापारी बाहर आए तो गल्ले की हालत देखकर उन्हें शक हुआ। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें आरोपी युवक की हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने का काम चल रहा है। पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button