आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में भगवान कृष्ण के बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता हुई, राधा-कृष्ण बनकर स्कूल पहुंचे बच्चे, गिफ्ट पाकर खुश हुए बच्चे

डीके श्रीवास्तव

आगरा। खंदौली कस्बा स्थित सदाशिव ग्लोबल स्कूल में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भगवान कृष्ण के बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता हुई। राधा-कृष्ण के आकर्षक परिधानों में सजे बच्चे मन मोह रहे थे। नन्हें-मुन्हें बच्चों ने जब राधा-कृष्ण का रूप धारण आकर्षण सज्जा में एकसाथ मंच पर प्रस्तुत हुए तो लोग भक्ति रस सराबोर हो गए। कृष्ण की बाल लीला की शर्मिली अंदाज ऐसा लग रहा था की मानों गोकुल उतर आया है। वृंदावन के भागवत कथा व्यास लीलाधर पाराशर मुख्य अतिथि एवं मुकेश सिकरवार अतिथि रहे। कार्यक्रम में 60 बच्चों ने प्रतिभाग लिया। 2 से 4 साल, 4 से 6 साल एवम 6 से 8 साल की तीनों कैटेगरी से अलग- अलग प्रथम, द्वतीय एवं तृतीय पुरुस्कार प्रदान किये गए। एवं सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किये गए। विद्यालय के प्रबंधक सतीश पाराशर द्वारा सभी अभिभावक, एवं अतिथियों का धन्यवाद किया गया। व्यवस्था में प्रधानाचार्या रेनू सत्संगी, प्रमोद शर्मा, बीना परिहार, सुनीता अग्रवाल, ज्योति सक्सेना, हेमलता अग्रवाल, शिवानी गोस्वामी, आयुषी कश्यप, पूजा कुमारी, मनीषा कुलश्रेष्ठ, अनामिका पाराशर, हिमांशी बघेल, कीर्ति अग्रवाल, मनीषा दीक्षित, इक्षा जैन आदि रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button