स्वास्थ
खंदौली में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में सैकड़ो लोगों ने लिया भाग
आगरा। निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन सेवा के मंदिर “ॐ शिव सेवा धाम” असहाय आश्रम बाबा शिव प्रकाश वृद्धाश्रम ट्रस्ट खंदौली मलूपुर में आयोजित किया गया , उक्त शिविर में सभी क्षेत्रीय जरूरतमंद लोगों के लिए आई ड्रॉप वितरण , निःशुल्क चश्मा वितरण एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए उक्त शिविर का आयोजन “अग्रवाल ऑप्टिकल्स” कमला नगर आगरा द्वारा आयोजित किया गया जिसके लिए ॐ शिव सेवा धाम सेवक दल श्री सनी जिंदल जी का बहुत-बहुत आभार व साधुवाद प्रकट करता है।