व्यापार

चांदी का मुकुट पहना माथुर वैश्य मंडलीय परिषद ने किया नवनिर्वाचित अंतरिम टीम को सम्मानित

माथुर वैश्य मंडलीय परिषद ने किया नवनिर्वाचित अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष संग टीम का सम्मान
− चांदी का मुकुट पहना मंडलीय परिषद ने किया नवनिर्वाचित अंतरिम टीम को सम्मानित
आगरा। पुराने अधिकारों का संरक्षण एवं नये विकास के पथ पर अग्रसर रहने की उम्मीदों के साथ माथुर वैश्य मंडलीय परिषद ने अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के नवनिर्वाचित अंतरिम अध्यक्ष एवं टीम का सम्मान किया।
बुधवार को वाटरवर्क्स स्थित अतिथिवन में आयोजित सम्मान समारोह का आरंभ दीप प्रज्जवलन एवं इश वंदन के साथ हुआ। मंडलीय अध्यक्ष अशाेक कुमार गुप्ता ने कहा कि नवनिर्वाचित अंतरिम अध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता माथुर वैश्य विधान का पालन करते हुए वरिष्ठों के अधिकारों का संवर्धन करेंगे।
महासभा के नवनिर्वाचित अंतरिम अध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता एवं महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि सबका साथ समाज का विकास की परिपाटी पर चलते हुए कार्य किया जाएगा। समाज के विश्वास को ध्यान में रखते हुए सभी के हित में काम होंगे।
नवनिर्वाचित अंतरिम अध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता, महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, सलाहाकार विनोद गुप्ता सर्राफ और बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय के अध्यक्ष अवधेश गुप्ता काे चांदी का मुकुट पहनाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन नेशनल चैंबर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मंडलीय मंत्री अचल गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनाथ और राकेश गुप्ता कॉन्ट्रेक्टर, बाबू रोशन लाल, पूर्व महामंत्री आरएन गुप्ता, कुलदीप, मुकेश इलैक्ट्रिक, दिलीप गिदौलिया, नीरा दिनेश गुप्ता, विनय, ज्ञानप्रकाश, ओमप्रकाश, अनिल, मुकेश गुप्ता, दिवाकर, संजीव, विमल आदि उपस्थित रहे।
फोटो, कैप्शन− वाटरवर्क्स स्थित अतिथिवन में आयोजित माथुर वैश्य मंडलीय परिषद के सम्मान समारोह में सम्मानित हुए अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के नवनिर्वाचित अंतरिम अध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता(मध्य में), दाएं से अवधेश गुप्ता, महामंत्री मनोज गुप्ता, मंडलीय अध्यक्ष अशाेक गुप्ता, बाबू रोशन लाल, विनोद सर्राफ।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button