सरस्वती नगर फेस 2 में की गणेश जी की स्थापना, आरती के साथ किया भंडारे का आयोजन

आगरा। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व का बुधवार को पूरे आगरा महानगर में भक्ति में माहौल के साथ आगाज हो गया। पूरी ताज नगरी भक्ति के रंग में सराबोर नजर आ रही है। शहर के गली-मोहल्लों से लेकर प्रमुख चौराहों तक गणपति बप्पा मोरया, तेरी जय हो गणेश के जय घोष गूंज रहे हैं। गणेश चतुर्थी के पहले दिन श्रद्धालुओं ने अपने घरों एवं पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की और विधि विधान से पूजा अर्चना शुरू कर दी है। शहर भर में लगभग 1600 से ज्यादा छोटे बड़े पंडाल सजाए गए हैं। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणपति जी की प्रतिमाएं स्थापना की गईं।
सरस्वती नगर फेस टू में भी बुधवार को गणपति जी की स्थापना कि गई। सभी कॉलोनी निवासियों के द्वारा गणपति जी की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद पंडित अभय शंकर जी के द्वारा आरती की गई। सरस्वती नगर के सभी निवासियों द्वारा इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं भंडारे का प्रसाद प्रेम पूर्वक ग्रहण किया। मुख्य रूप से सतीश, कंचन, जिया, ज्योति वाधवानी, नानू, जया देवानी, प्रकाश, ज्योत्सना मंगवानी, सोनिया, राम मुलानी, पूजा, आशी, लक्ष्मण, हरीश विरवानी, हरजेश, राजा, राकेश यादव, एस यादव, सिमरन, गगन अरोरा, तृप्ता वर्मा, डॉ अरुण दत्त, दीपिका, दिव्या, नारायण, पंकज, आकाश आदि मौजूद रहे।