आगराउत्तर प्रदेश

सिक्ख समाज का प्रतिनिधि मंडल मिला प्रशासनिक अधिकारियों से

आगरा। सरबंसदानी साहिब ए कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के प्रकाश पर्व से पूर्व सिक्खों की धार्मिक नुमांइदा केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह माईथान के तत्वाधान में 14 दिसम्बर को निकाले जा रहे नगर कीर्तन की व्यवस्थाओं के सन्दर्भ में सिक्ख समाज का एक प्रतिनिधिमंडल आगरा के जिलाधिकारी अरविंद बंगारी मलप्पा जी एवं डी सी पी ट्रैफिक सोनम कुमार जी से उनके कार्यालय पर श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान कंवलदीप सिंह जी के साथ मिला।
उनके साथ गुरुद्वारा माईथान के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलविनदर सिंह, गुरुद्वारा गुरु के ताल से महंत हरपाल सिंह,सिंह सभा के चेयरमैन परमात्मा सिंह अरोरा , समन्वयक बंटी ग्रोवर, पाली सेठी, वीरेंद्र सिंह एवं प्रवीण अरोरा शामिल थे।
प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी महोदय से गत वर्षों की भांति नगर कीर्तन से पूर्व मार्ग का निरीक्षण एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की मांग की।
जिलाधिकारी महोदय ने शीघ्र बैठक करवाये जाने का भरोसा दिलाया।
डी सी पी ट्रैफिक सोनम कुमार जी ने पूर्व की तरह सभी व्यवस्थाओं करवाने का आश्वासन दिया। नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सरपरस्ती एवं पांच प्यारों की अगुवाई में गुरुद्वारा माईथान साहिब से शुरु होकर, घटिया, हरी पर्बत से स्पीड कलर लाइब से बाग फरजाना.आर बी एस चौराहे से मास्टर प्लान रोड स्पर्श मलहोत्रा हास्पिटल के सामने होता हुआ खंदारी पुल से सर्विस लाइन से ट्रांसपोर्ट नगर के सामने से होता हुआ बसंत ओवरसीज के सामने से होता हुआ गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब गुरु का ताल पहुंचेगा यहां श्रीमान संत बाबा प्रीतम सिंह जी मौजूदा मुखी गुरुद्वारा गुरु का ताल सेवक जत्था संगत के सहयोग से नगर कीर्तन का स्वागत करेंगे ।
विगत वर्षो की भांति इस साल भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी गुरद्वारा नानक पाङा से आयेगी

Share this post to -

Related Articles

Back to top button