विराट हिंदू सम्मेलन खंदौली में संपन्न, हिंदू समाज को ऊंच नीच के भाव से उठकर एक साथ खड़े होने के लिए प्रेरित किया
डीके श्रीवास्तव

आगरा। पूरे भारत में चल रही हिंदू सम्मेलनों की श्रृंखला में एक और विराट हिंदू सम्मेलन खेड़ा हाजीपुर में संपन्न हुआ जिसमें पांच पंचायतों के 8 गांवों से लगभग 800 हिंदू समाज के लोगों ने भाग लिया।
जिसमें प्रमुख रूप मलूपुर और खेड़ा हाजीपुर पंचायत के ग्राम प्रधानों सहित हरिओम जुरेल, धर्मवीर, चंद्रमोहन प्रजापति , होशियार, भुवनेश, जिला संघचालक मुकेश, खंड कार्यवाह उमेश सहित हिंदू सम्मेलन के सूत्रधार अंबुज और सदाशिव ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य खंड संघचालक सतीश पाराशर उपस्थित रहे।
भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन प्रारंभ हुआ। सदाशिव ग्लोबल स्कूल खंदौली एवं पैंतखेड़ा यूनिट के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक और देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के अध्यक्ष मलूपुर ग्राम पंचायत के अवकाश प्राप्त सूबेदार मेजर भगवान सिंह जी रहे।
कार्यक्रम में आमंत्रित राष्ट्रीय कवि पदम जी ने अपनी देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं से समा बांधा तो तो मुख्य वक्ता डॉक्टर रुचि चतुर्वेदी जी (अंतर्राष्ट्रीय कवियत्री) द्वारा अपनी ओजपूर्ण कविताओं द्वारा सम्मेलन में आए हुए श्रोताओं के बीच समरसता और एकता की छाप छोड़ी ।
इसके बाद सह विभाग कार्यवाह श्रीमान संतोष खिरवार जी द्वारा हिंदू समाज के लिए डॉक्टर हेडगेवार जी के योगदान पर प्रकाश डाला ।
अंत में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक परम पूज्य श्री श्री अरविंद जी महाराज ने समस्त हिंदू समाज को ऊंच नीच के भाव से उठकर एक साथ खड़े होने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन श्री प्रमोद शर्मा खंड सह कार्यवाह ने किया।
अंत में भारत माता की आरती के साथ भव्य हिन्दू सम्मेलन का समापन हुआ।




