आम नागरिकों को बैंकिंग सुविधाओं का मिल रहा लाभ: आनंदी बेन पटेल

लखनऊ: करीब पचपन करोड़ जनधन खाते खोल कर सरकार ने आमजन की पहुंच बैंकों तक कराई थी। इससे व्यवस्था को पारदर्शी बनाना सुगम हुआ था। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने
कहा कि वर्तमान में सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आम नागरिकों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल रहा है,जिससे वे स्वरोज़गार एवं उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
पहले व्यक्ति के लिए बैंक से ऋण प्राप्त करना कठिन होता था, किंतु आज सरकार की योजनाओं के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएँ एवं सामान्य नागरिक भी व्यवसाय प्रारंभ कर रहे हैं। आनंदीबेन पटेल ने आज लखनऊ के गोमती नगर स्थित विराज खंड में एचडीएफसी बैंक के मेगा करेंसी चेस्ट परिसर का उद्घाटन व निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पहले ऋण प्राप्त करने में महिलाओं के पास आवश्यक दस्तावेजों का अभाव रहता था, किंतु अब परिस्थितियाँ तेजी से बदल रही हैं। महिला किसानों के नाम भूमि एवं आवास जैसी संपत्तियाँ होने से उन्हें बैंकिंग सुविधाओं का लाभ सरलता से प्राप्त हो रहा है।वर्तमान में सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आम नागरिकों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल रहा है, जिससे वे स्वरोज़गार एवं उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।



