आगराउत्तर प्रदेशस्वास्थ

कैबिनेट मंत्री ने कराया बच्चों का अन्नप्राशन, गर्भवती महिलाओं की कराई गोदभराई

आगरा। जनपद में सितंबर माह को सातवें राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के जेपी सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने की।

कार्यक्रम में समस्त परियोजनाओं की विभिन्न आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा श्री अन्न से बने व्यंजनों एवं स्थानीय सामग्री से बने खिलौनों की प्रदर्शनी लगायी गयी है। मा0 मंत्री जी द्वारा विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा मंजू भदौरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी आदीश मिश्रा द्वारा पोषण माह सितम्बर, 2024 एवं विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया द्वारा 06 माह तक के बच्चों को केवल स्तनपान कराने और 06 माह की आयु पूर्ण करने के उपरान्त स्तनपान के साथ पूरक आहार शुरू करने की जरूरत बताई गई। मा0 मंत्री महोदया द्वारा उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं तथा जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि सही पोषण ही बेहतर स्वास्थ्य का आधार है। कुपोषण दूर करने के लिए पौष्टिक आहार एवं उचित देखभाल जरूरी है। सही पोषण के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाने के लिए साफ-सफाई एवं नियमित टीकाकरण कराना आवश्यक है। मा0 मंत्री जी द्वारा 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 05 बच्चों का अन्नप्राशन, 05 कुपोषण से मुक्त हुए बच्चों की माताओं को सुपोषण किट एवं प्रशस्ति पत्र एवं 05 सैम बच्चों के अभिभावकों को पोषण पोटली प्रदान की गयी। कार्यक्रम में सी0एस0आर0 के अन्तर्गत आं0बा0 केन्द्रों के कायाकल्प एवं आं0बा0 कार्यकत्रियों के बेहतर क्षमता सम्वर्धन हेतु बी0एन0 गु्रप एवं यूनीसेफ के प्रतिनिधियों तथा पोषण माह के अन्तर्गत बेहतर कार्य करने वाली आं0बा0 कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य, विशिष्ट अतिथि मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 श्रीमती मंजू भदौरिया, अन्य जनप्रतिनिधि जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आदीश मिश्रा, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त मुख्य सेविका, आं0बा0 कार्यकत्रियों/सहायिकाओं एवं अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button