खानपान की दुकानों, रेस्टोरेंट में 40 से अधिक दुकानों पर नाम लिखवाए
आगरा। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शनिवार को लगातार दूसरे दिन शहर से लेकर देहात तक खानपान की दुकानों, रेस्टोरेंट में दुकान मालिक व मैनेजरों के नाम डिस्प्ले करने, दुकान-रेस्टोरेंट पर काम करने वाले कर्मचारियों को मास्क, ग्लव्स पहनने की जांच एफएसडीए ने की। एफएसडीए की एक दर्जन से अधिक टीमों ने 50 से अधिक दुकानों-रेस्टोरेंट पर जांच की और आदेश के पालन के निर्देश दिए।सहायक आयुक्त खाद्य शशांक त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश के पालन में शनिवार को एफएसडीए की एक दर्जन से अधिक टीमों ने जनपद में खानपान की दुकानों, रेस्टोरेंट पर जांच की। जांच के दौरान 40 से अधिक लोगों ने निर्देश का पालन करते हुए मालिक और मैनेजर के नाम डिस्प्ले करते हुए कर्मचारियों को हेड कवर व ग्लव्स पहनाकर काम कराना शुरूकर दिया। रसोई में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, वहां जल्द से जल्द कैमरे लगाने के निर्देश टीमों ने दिए। शशांक त्रिपाठी ने बताया कि दुकानदारों व रेस्टोरेंट संचालक आदेशों के अनुपालन में काम जल्द पूरा करा लें।