आगराउत्तर प्रदेश

माटी कला कारीगरों को मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दिया पुरस्कार

आगरा। एक जनपद एक उत्पाद उत्सव के तहत सेंट जोंस चौराहा स्थित वैश्य बोर्डिंग हाउस पर चल रही मण्डलीय स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में 11 वें दिन मंच पर माटी कला परम्परागत कारीगरों को सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा मण्डल स्तरीय माटी कला पुरस्कार समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी नीतू यादव और सर्वी इवेंट के प्रबंधक अंजुल कुलश्रेष्ठ ने किया। धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि मिट्टी में सभी धातु पायी जाती हैं। मिट्टी के बर्तन उपयोग में लेने से ब्लड कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचा जा सकता है। नीतू यादव ने बताया कि माटीकला सम्मान के लिए डॉ. एकता श्रीवास्तव, डॉ. सुरेंद्र प्रजापति और अशोक कुमार की चयन कमेटी ने प्रथम पुरस्कार आगरा के कन्हैया लाल को 15 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार मैनपुरी के राजेंद्र कुमार को 12 हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार मथुरा के मुकेश कुमार को 10 हजार रुपये प्रदान किया गया। मंच पर ताराचंद, बलवीर सिंह, जीतेन्द्र सिंह, प्रकाश, रामवेश, अनिल कुमार, ओमप्रकाश, गिर्राज, गौरी शंकर, रामपाल और मुनीश कुमार को अंगवख प्रदान कर सम्म्मानित किया गया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button