आगराउत्तर प्रदेश

ढोल की थाप पर गिद्दा व सुंदर गीत के साथ लोहड़ी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया

आगरा। सुंदरी मुंदरी होए ,हो तेरा कौन बेचारा, दूल्हा भट्टी वाला के पारंपरिक गीत के साथ लोहड़ी पर्व की शुरुआत हो गई है। बहावलपुर समाज ने घटिया स्थित हरियाली वाटिका में हर बार की तरह इस वर्ष भी लोहड़ी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया।अग्नि प्रज्यलन अध्यक्ष अनिल वर्मा द्वारा किया गया। लोहड़ी पर महिलाओं ने ढोल की थाप पर गिद्दा व सुंदर गीत प्रस्तुत किए, नाच गाने व खुशी के माहौल में लोहड़ी पूजन पश्चात रेवड़ी मूंगफली व प्रसाद का भोग लगाकर सभी को वितरण किया गया।

इस दौरान संरक्षक बलदेव राज डुमरा,वेद प्रकाश कालरा,मंत्री सीताराम छाबड़ा कोषाध्यक्ष ओपी रंजन, भद्रसेन वाधवा, अशोक पोपली हरीश बजाज सुनील संदूजा दिनेश कामरा, श्याम जगिया अशोक ग्रोवर,शांति भूषण वा महिलाओं में सुषमा जगया,आशा कामरा ,पूनम वर्मा, नीना वा अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान समाज के सभी वरिष्ठ लोगों को दुशाला उड़ा कर उनका स्वागत किया गया, इस दौरान सरदार बलजीत सिंह जी , सलाहकार,स्वच्छ भारत मिशन, सरदार कँवलदीप सिंह , प्रधान, गुरुद्वारा माईथान, पंजाबी विरासत के महासचिव बंटी ग्रोवर और मीडिया प्रभारी भूपेश कालरा की भी भागीदारी रही। समाज के सभी सदस्य व सामाजिक लोग मौजूद रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button