आगराउत्तर प्रदेश

भाजपा पार्षद ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ से न्याय व सम्मान के लिए लगाई गुहार

आगरा। मैं अंदर से टूट चुका हूँ। अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला और मेरे घर पर आकर उपद्रव करने वाले लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मैं 24 घंटे के बाद परिवार सहित आत्महत्या करूंगा.. इसका जिम्मेदार कमला नगर थाने का प्रशासन होगा।
बल्केश्वर क्षेत्र के लोकप्रिय और जुझारू जनप्रतिनिधि तथा प्रमुख धार्मिक आयोजनों में भगवान कृष्ण के साथ उनके अभिन्न मित्र सुदामा का मार्मिक किरदार निभाने वाले भाजपा पार्षद हरिओम गोयल ‘बाबा’ ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के समक्ष न्याय और सम्मान के लिए गुहार लगाते हुए अपना आक्रोश और पीड़ा व्यक्त की।
बल्केश्वर स्थित सकारात्मक भवन में शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर उन्होंने कहा कि महिला हो या पुरुष, किसी को भी किसी के घर पर आकर अभद्रता और गुंडागर्दी करने का अधिकार नहीं है। मेरे घर पर गुंडागर्दी करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।
गुम्मट रोड, न्यू आदर्श नगर, बल्केश्वर निवासी पार्षद हरिओम बाबा ने बताया कि शुक्रवार शाम 4:00 बजे उनके घर पर उनका 16 वर्ष का नाबालिग बेटा अकेला था। 10-12 अज्ञात लोग आए। उन्होंने जबर्दस्ती गेट खुलवाने का प्रयास किया। जब बेटे ने गेट नहीं खोला तो गाली गलौज और अभद्रता की। जूता फेंक कर मारा। उनके साथ आई दो महिलाओं के साथ सबने मिलकर घर का गेट तोड़ने का प्रयास किया। अगर बेटा गेट खोल देता तो उसके साथ उस समय कोई भी अनहोनी या हादसा हो सकता था।
बेटे द्वारा सूचित किए जाने पर मैं नगर निगम से निकलकर जब घर पहुँचा तो मेरे साथ भी उन लोगों ने अभद्रता की। पुलिस ने इस संबंध में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।
मैं पूछता हूँ कि क्या किसी महिला को महिला होने के कारण किसी के भी घर जाकर उपद्रव करने का कानूनी अधिकार मिल जाता है? अगर नहीं मिलता तो इन सब के खिलाफ पुलिस को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
बंगाली बाबू अग्रवाल, महेश निषाद, इंदर डाबर, राजू अग्रवाल खुशबू नमकीन वाले, गोपाल अग्रवाल आशीष मसाले वाले, ऋषि अग्रवाल, कुमकुम उपाध्याय, डॉ. महेश फौजदार, नीतू कपूर, निखिल गोयल, मुकेश शर्मा, जतिन मंगलानी, अनूप गुप्ता और केदार ठाकुर भी ने भी पार्षद हरिओम बाबा के घर पर हुए उपद्रव की निंदा करते हुए कार्रवाई की माँग की।

सोशल मीडिया पर तूल देने वालों के खिलाफ भी की जाए कार्यवाही

पार्षद हरिओम बाबा ने कहा कि तमाम लोग सोशल मीडिया पर आधे अधूरे तथ्यों के साथ इस प्रकरण को तूल दे रहे हैं और मेरे ऊपर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। इन सब पर भी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। इनमें चौथ वसूली व जमीनों पर अवैध कब्जे करने वाला मीनाक्षीपुरम, कमला नगर निवासी हिस्ट्रीशीटर मनोज अग्रवाल भी शामिल है। उसके खिलाफ पूरे साक्ष्य हैं फिर भी पुलिस कार्यवाही क्यों नहीं करती? क्षेत्र में कोई भी दुकान या मकान बनता है तो वह एडीए में शिकायत करके अवैध वसूली करता है। जो खुद महिलाओं का सम्मान नहीं करता, वह महिलाओं के सम्मान की बात करता है।

आरटीआई और ब्याज माफियाओं के विरुद्ध करें कार्यवाही
प्रेस वार्ता में उद्यमी राजू अग्रवाल खुशबू नमकीन वालों ने कहा कि हरिओम बाबा हमारे क्षेत्र के ईमानदार पार्षद हैं। क्षेत्र की निरंतर सेवा कर रहे हैं। उनके साथ हुआ व्यवहार निंदनीय है। क्षेत्र के अंदर आरटीआई और ब्याज माफिया पैदा हो गए हैं जो अवैध वसूली करते हैं। माँ बाप को प्रताड़ित करते हैं। इसकी गहनता से जाँच करके इन पर रोक लगाई जानी चाहिए। मैं भी इन माफियाओं से प्रताड़ित हूँ। मुझे भी हिंदू महासभा के बैनर का इस्तेमाल करने वाले मनोज अग्रवाल परेशान कर रहे हैं।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button