खंदौली में प्रतिमाये हुईं साफ़ लेकिन कूड़ेदान हटाने को लेकर अड़े भाकियू
आगरा। आपको बता दें 6 सितम्बर को खन्दौली ब्लॉक प्रशासन के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें भाकियू के द्वारा ब्लॉक परिसर के बाहर बने प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण और प्रतिमा स्थल के पास बने कुड़ेदान को हटाने की मांग को जोरदारी से रखा गया है। खन्दौली ब्लॉक खंड विकास अधिकारी और ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने आश्वासन दिया है कि प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण का कार्य बहुत जल्दी प्रारंभ करा दिया जायेगा।
वहीं जिला सचिव मनीष पंडित और उत्तर प्रदेश प्रचार मंत्री गिर्राज सिंह नौहवार का कहना है ब्लॉक प्रशासन के द्वारा कार्य प्रारंभ नही किया गया तो जल्दी ही ब्लॉक परिसर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा बैठक में खन्दौली ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारीगण और ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा भारतीय किसान युनियन ( टिकैत) से मनीष पंडित जिला सचिव, वी के चौधरी किसान नेता, गिर्राज सिंह नौहवार उत्तर प्रदेश प्रचार मंत्री,के पी सिंह तहसील अध्यक्ष, सत्यवीर सिंह किसान नेता, शिवम पचौरी समाज सेवी, रूपेश चौधरी, बबलू, महावीर पहलवान, ओम प्रकाश पंडित, कुलदीप पचौरी, लवकेश पौचारी, आदि किसान नेता और अपनी समस्याओं को लेकर आई क्षेत्र से माता बहनें मौजूद रहे ।
One Comment