अपराधआगराउत्तर प्रदेश

चालू खाते में लाखों का ट्रांजक्शन करने वाले तीन शातिर दबोचे

आगरा। सीधे साधे लोगों के उनके नाम से चालू खाते खुलवाकर गेमिंग एप के माध्यम से लाखो रुपयों का ट्रांजक्शन करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
शनिवार को एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि थाना ट्रांस यमुना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, क्राइम प्रभारी निरंजन सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। सूचना के आधार पर सीधे-साधे लोगों की फर्म बनाकर और फर्म के नाम से चालू खाते खुलवाकर उन्हें गेमिंग एप के जरिये लाखो रुपयों का यूपीआई ट्रांजक्शन करने वाले तीन लोगों की गिरफ्तारी झरना नाले से पहले सर्विस रोड से की गई। गिरफ्तार किए गए आकाश वर्मा पुत्र रामवीर सिंह सिकरवार निवासी नयापुरा चचिया रोड थाना पिनाहट पूछताछ में बताया कि बसंत कुमार पुत्र उमाशंकर निवासी राजपुर चुंगी उखर्रा रोड और ऋषि कुमार पुत्र रामवीर सिंह सिकरवार निवासी नयापुरा चचिया रोड थाना पिनाहट ने उसे लोगों के चालू खाते लाकर देने और उन खातों में आए रुपयों का उसे एक हिस्सेदारी देने का लालच दिए गया था।

शातिरों से बरामद हुआ सामान
सात एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 18 एटीएम कार्ड, छह चेक बुक, चार ब्लॅक चेक, दो पासबुक दो मोहर, दो लेदर पर्स, छह सिम कार्ड, चार ब्लेंक सिम कार्ड लिफाफा, दो सिम इजेक्टर सिम, चार आधार कार्ड, एक निर्वाचन कार्ड, तीन पेन कार्ड और एक ड्राइविंग लाइसेंस, आठ पासपोर्ट साइज फ़ोटो, एक कैश डिपॉइट स्लिप, 222 फ़ोटो और स्क्रीनशॉट।
इन खातों के माध्यम से करोड़ो रुपयों का आदान-प्रदान होता है। ऋषि ने बताया की वह ऑनलाइन कंपनी का रजिस्ट्रेशन और वेबसाइट बनाना जानता है।
बसंत के लालच में आकर उसने अपनी दोनों फर्म और चालू खातों को ऋषि के हवाले कर दिए। 84 लाख रुपयों का गुरुवार को ऑनलाइन गेम के माध्यम से लेनदेन हुआ है। पकड़े गए तीनो शातिरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button