आगराउत्तर प्रदेश

पर्यटन पुलिस ने चार लपके दबोचे

आगरा। ताजमहल का दीदार करने हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी सैलानी आते हैं। आगरा आने वाला हर सैलानी सुरक्षित रहे और अच्छी तरह ताज घूमे। आगरा और ताजमहल का इतिहास जानें, ठगी का शिकार न हो। आगरा से सैलानी सुखद यादें लेकर जाएं। टूरिस्ट गाइड्स की सुविधा और घूमने के बाद फीडबैक भी लेना शुरू किया है। जिससे ताजमहल पर सक्रिय अवैध गाइड और वेंडर्स पर अंकुश लग गया है। अब सैलानियों की ताजमहल विजिट यादगार बन रही है। यही वजह है कि सैलानी अब पर्यटन थाना पुलिस की पहल को सराह रहे हैं। वहीं शनिवार को थाना पर्यटन प्रभारी प्रीती चौधरी द्वारा ताजमहल के आसपास पर्यटकों को परेशान करने वाले अवैध गाइड लपके और होकरों पर चलाया गया अभियान पर्यटन पुलिस ताजमहल पर पर्यटकों को किसी भी प्रकार की समस्या एवं धोखाधड़ी से बचाने के लिए अभियान चला रही है। अभियान के तहत पुरानी मण्डी व फूल सैय्यद चौराहा के आसपास

थाना पर्यटन
पर्यटकों के पीछे भागकर गाइडिंग कराने, दुकान से सामान खरीद्दारी एवं होटल में खाना खिलवाने व शापिंग कराने को लेकर अनुचित दबाव बना रहे थे तथा उन्हे परेशान कर रहे थे। पर्यटन पुलिस ने गौरव पुत्र महेश चन्द्र, बबलू पुत्र रमेश चन्द्र, आमिर पुत्र जमीर, राजेश पुत्र रमेश को गिरफ्तार कर धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी। थानाध्यक्ष प्रीती चौधरी द्वारा बताया गया कि पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button