अवैध खनन में पांच ट्रक सीज
आगरा। थाना सैंया में रविवार सवेरे नेशनल हाइवे पर खेरागढ़ तहसील प्रशासन, खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त चेकिंग मे पांच ट्रकों को सीज कर दिया है।
रविवार सवेरे एसीपी सैंया देवेश सिंह, तहसीलदार खेरागढ़ मनोज कुमार व खनन अधिकारी सुशील वर्मा ने हाइवे पर टोल प्लाजा के पास राजस्थान की ओर से गिट्टी डस्ट लेकर आ रहे ट्रकों को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान पांच ट्रकों पर प्रपत्र नहीं मिले। पुलिस ने ट्रकों को अभिरक्षा मे ले लिया। इधर पुलिस को चेकिंग करते देख ट्रक चालकों मे हड़कम्प मच गया। बिना प्रपत्रों के गिट्टी लेकर आ रहे ट्रक चालक ट्रकों को वापस राजस्थान की ओर ले भागे। कई ट्रक आपस मे टकरा गये। खनन अधिकारी सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रकों में क्षमता से अधिक वजन था। पकड़े गये ट्रकों को सीज कर दिया है। एसीपी सैंया देवेश सिंह ने बताया कि राजस्थान से बिना प्रपत्रों के गिट्टी डस्ट ला रहे ट्रकों की सूचना मिली थी।