अपराधआगराउत्तर प्रदेश
खंदौली में बीआरसी कार्यालय पर दर्जन कंम्यूटर चोरी
आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र के गांव उजरई स्थित बीआरसी कार्यालय पर चोरों ने खिड़की को काटकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। सोमवार सुबह जब कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों को जब इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया।
खंड शिक्षा अधिकारी धर्मराज सरोज ने बताया कि शनिवार और रविवार की छुट्टी थी। सोमवार सुबह दस बजे जब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मृत्युंजय पाठक ऑफिस खोलने के लिए पहुंचा तो आईसीटी लैब का ताला टूटा देख कर उसके होश उड़ गए। उसने अंदर जाकर देखा तो लैब से करीब एक दर्जन कंम्यूटर चोरी थे। इनकी कीमत करीब चार लाख रुपए, एक व्यू बोर्ड (कीमत करीब तीन लाख रुपए), दो इन्वर्टर, चार बैटरियां और एक पानी का चिलर चोरी चोरी कर ले गए।