आगराउत्तर प्रदेश
सीलिंग की कार्रवाई के डर से जमा किया हाउस टैक्स
आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। आये दिन हो रही सीलिंग और कुर्की वारंट की कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। जोनल अधिकारी प्रवर्तन दल के साथ नुनिहाई क्षेत्र में टीम के साथ गये थे। नुनिहाई शाहदरा रोड पर बंटी एंटरप्राइजेज पर 42417 और रईसुद्दीन नाम के व्यक्ति पर 65435 रुपये का गृहकर बकाया था। सोमवार को जोनल अधिकारी विजय कुमार और आरआई रोहित वर्मा ने मौके पर पहुंचकर सीलिंग की कार्रवाई की चेतावनी दी तो दोनों ने बकाया टैक्स का चेक सौंप दिया।