उत्तर प्रदेश

जन मानव उत्थान समिति द्वारा कुष्ठ रोगियों को बाटे कम्बल एवं खाद्य सामग्री

डीके श्रीवास्तव

गाजियाबाद। 30 जनवरी कुष्ठ रोग जागरूकता दिवस के अवसर पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष पैड वूमन हिमांशी शर्मा के नेतृत्व मे समिति की कार्यकर्त्ताओ नें कुष्ठ आश्रम मे रह रहे सैकड़ो कुष्ठ रोगों से पीड़ित महिलाओं व् पुरुषों को कंबल बाटे एवं बच्चों को खाद्य सामग्री देकर उन्हें सम्मानित किया
तथा जन मानव उत्थान समिति कार्यकर्ताओं ने कुष्ठ रोग जन जागरूकता दिवस के अवसर पर मंचन कर कुष्ठ रोगों के बारे में जानकारी दें कर सभी को जागरूक किया
इस अवसर पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष पैड वूमेन हिमांशी शर्मा ने कहा कुष्ठ रोग आज देश में असाध्य रोग नहीं रहा आज देश में इन रोगियों के लिए इलाज बेहतर से बेहतर सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है
केवल जरूरत है जागरूकता की इस बीमारी से अगर जागरुक रहेंगे तो सब लोग आसपास के तमाम वह लोग जो आसपास रहते हैं सब सुरक्षित रहेंगे
जन जागरूकता से ही क्षेत्र, शहर, जिला, एवं संपूर्ण भारत , कुष्ठ रोग से सुरक्षित रहेगा
कुष्ट रोग से हम सबको जागरूक रहना होगा है ताकि हम और हमारा देश कुष्ट रोग जैसे घातक बीमारी से बचे रहे इस अवसर पर कुष्ठ रोग आश्रम के प्रधान ने इस कार्य के लिए हिमांशी शर्मा जी एवं उनकी सभी टीम की सदस्यों को बधाई दी एवं आशीर्वाद देकर उन्हें सॉल ओड़ाकर सम्मानित भी किया एवं समिति द्वारा इस कार्य के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की .
इस अवसर पर उपस्थित रहे
हिमांशी शर्मा साधना सिंह
सुमन शर्मा हेमलता चौधरी
कुसुम प्रजापति सपना चौधरी
आदि उपस्थित रही

Share this post to -

Related Articles

Back to top button