बसों में चोरी करने वाले गैंग के छह सदस्यों को पकड़ा
आगरा। बसों में बैग से सोने चांदी के आभूषण करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के छह सदस्यो को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है। क्षेत्र में की गई दो चोरियों का सामान भी बरामद किया है।
रविवार शाम एसीपी पिनाहट वीरेंद्र कुमार ने थाना बसई अरेला पर बताया कि 17 जनवरी को सूरज निवासी नागलोई दिल्ली पत्नी संध्या के साथ मौसी की लड़की की शादी के लिए गांव कांकर खेड़ा आ रहे थे। बस में रखे बैंग से छह लाख के आभूषण चोरी हो गये थे। सत्यभान तोमर निवासी जालौन (अम्बाह मुरैना) मध्य प्रदेश पांच जनवरी को परिवार सहित आगरा से आने वाली बस से सुबह करीब पांच बजे बसई अरेला थाना क्षेत्र के अरनौटा तिराहे पर उतरे थे। इस दौरान उनके बैग के अंदर रखे पत्नी अमिता के पर्स से करीब पांच लाख रुपये के आभूषण, दो आधार कार्ड और 2500 नगद चोरी हो गये थे। इसका बसई अरेला में 30 जनवरी को मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस इन वारदातों के खुलासे के लिए सक्रिय हो गयी थी। रविवार दोपहर करीब एक बजे आगरा की ओर से आ रही प्राइवेट बस को बसई अरेला पुलिस ने अरनौटा वन विभाग कार्यालय के पास रोक लिया। बस से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपना नाम शरीफ, असलान, वाहिद हुसैन निवासीगण फिरोजाबाद, वकील निवासी भोगिनीपुर कानपुर देहात, नाजिम, जाहिद निवासी मुरादाबाद बताया है। पुलिस ने आरोपितों
इन जनपदों में दे चुके हैं घटनाओं का अंजाम
पुलिस के अनुसार सभी आरोपितों का एक गैंग है। जो मिलकर आगरा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, कानपुर में 16 घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। चोरी के सामान को फिरोजाबाद के एक ज्वैलर्स को बेचते थे। जो अभी फरार है। पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
से दोनों घटनाओं में चोरी किए आभूषण दो सोने की अंगूठी, एक मांग टीका, एक जोड़ी झुमकी और 16740 रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार सभी आरोपितों ने बताया कि सरकारी और प्राइवेट बसों में बैठकर टिकट लेकर लोगों की नजर बचाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।