आगराउत्तर प्रदेश
पुलिस ने 4 घंटे में लापता बच्चे को किया बरामद
आगरा। थाना किरावली पुलिस ने रविवार को तत्परता दिखाते हुए लापता हुए किशोर को चार घंटे में बरामद किया। बताया गया है कि डोरीलाल पुत्र गनपति निवासी भारतीय स्टेट बैंक के पास अभुआपुरा किरावली अपने 14 वर्षीय बेटे शिवा उर्फ कुकी की गुमशुदगी दर्ज कराने आए थे। उन के अनुसार उनका पुत्र शिवा साईकिल से बाहर घूमने चला गया था। थाना प्रभारी केवल सिंह ने तत्काल दो टीमें गठित कर, बच्चे की तलाश शुरू करवा दी। जिस पर पुलिस द्वारा काफी खोजबीन के बाद बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया।