आगराउत्तर प्रदेश

कार लूट की घटना में वाछिंत गिरफ्तार

आगरा। फतेहाबाद पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा कार लूट की घटना में वांछित गैंग के सरगना को गुरुग्राम (हरियाणा) में नौकरी करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि 15 जनवरी को दिल्ली से लुटेरे उबर ऐप के जरिए कार को बुक करके फतेहाबाद लाए थे। फतेहाबाद के सारंगपुर रोड पर कार छीन कर फरार हो गए थे। कार मालिक राजेश सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी निवासी पिलखनवाली (सिकंदराबाद, बुलदंशहर) द्वारा
मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस द्वारा आर्यन शुक्ला, राजा, आशीष, जीतू को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। आरोपी भूरे तौमर पुत्र उपेंद्र सिंह निवासी विजय गढी (पिढौरा) फरार चल रहा था । उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद डीपी तिवारी व अपराध शाखा पुरुषोत्तम पाल सर्विलांस प्रभारी गौरव बालियान सहित तीन टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थीं। मंगलवार को आरोपी की लोकेशन (गुरुग्राम) हरियाणा की मिली तो टीमें वहां रवाना हो गई। आरोपी वहां एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते मिला। उसे गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button