आगराउत्तर प्रदेश
कार से 55 लाख का गांजा बरामद

आगरा। छत्ता पुलिस ने कार से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक युवक को वाहन चेकिंग के दौरान वाटर वर्क्स से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से करीब 74 किग्रा गांजा बरामद हुआ है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 55 लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को चेकिंग के दौरान वाटर वर्क्स चौराहा पर उन्होंने मथुरा नंबर की पीली प्लेट लगी स्विफ्ट कार को रोका। जांच में गाड़ी के अंदर मादक पदार्थ था। चालक संजू कुमार निवासी नगला हेता बल्देव मथुरा और कार को पुलिस थाने ले गई। गाड़ी से 73.755 किग्रा गांजा बरामद हुआ। चालक संजू ने पुलिस को बताया कि वह मथुरा टोल के पास से गांजा लाया था। रोहता नहर के पास डमरू नामक व्यक्ति को गांजा देना था। पुलिस डमरू की तलाश कर रही है।