आगराउत्तर प्रदेश

विश्व हिन्दू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस, युवाओं से नशा मुक्त जीवन अपनाने और समाज को स्वस्थ एवं सशक्त बनाने का आह्वान किया

डीके श्रीवास्तव

आगरा। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा विवेकानंद प्रखंड के तत्वाधान में मधुश्री होटल पर स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिलिंद परांडे ने कहा कि नशा युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रहा है। इसके चलते न केवल उनका वर्तमान खत्म हो रहा है, बल्कि आने वाली पीढ़ियां भी प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि आज छठवीं, सातवीं और आठवीं कक्षा तक के बच्चे भी बड़ी संख्या में नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं।
“अगर आकलन लगाया जाए तो सौ करोड़ से भी ज्यादा युवा नशे के शिकार हो चुके हैं। यह केवल एक सामाजिक समस्या नहीं, बल्कि राष्ट्रविरोधी साज़िश है। ड्रग्स का कारोबार और तस्करी भारत की जड़ों को खोखला कर रही है। यह सुनियोजित षड्यंत्र है
उन्होंने आगे कहा कि भारत का एक बड़ा हिस्सा ‘गोल्डन क्रेसेंट’ के नाम से जाना जाता है, जहाँ से ड्रग्स की बड़ी तादाद में तस्करी की जाती है। यह स्थिति बेहद गंभीर है और समाज के हर वर्ग को इसके खिलाफ जागरूक होकर संघर्ष करना होगा।

विश्व हिन्दू परिषद ने इस अवसर पर युवाओं से नशा मुक्त जीवन अपनाने और समाज को स्वस्थ एवं सशक्त बनाने का आह्वान किया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button