स्वामी लीला शाह सरस्वती शिशु मंदिर, शाहगंज पर साज-सज्जा प्रतियोगिता व गणेशोत्सव का हुआ आयोजन

आगरा। भगवान श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर स्वामी लीला शाह सरस्वती शिशु मंदिर, सोरों कटरा, शाहगंज, आगरा पर गणेश साज-सज्जा प्रतियोगिता और गणेशोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतियोगिता की निर्णायक एवं विशिष्ट अतिथि भावना वरदान शर्मा द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण और भोग अर्पण कर किया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य गिर्राज दीक्षित, कार्यालय प्रमुख कविता, शिशु वाटिका प्रभारी श्रीमती रश्मि जैन, शिशु वाटिका सहायक द्वारा आरती की गई। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने भगवान गणेश के स्वरूप में साज सज्जा की और प्रतियोगिता में भाग लिया। गणेश साज सज्जा प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रथम मयंक, द्वितीय विवेक, तृतीय लक्ष्य। कार्यक्रम में श्रीमती हेमवती, आचार्य बहनें श्रीमती अलका, श्रीमती शानू, कुमारी भूमि यादव, कुमारी सुधा विद्या मंदिर आचार्य और आचार्या श्रीमती अंजना, श्रीमती निकिता, कुमारी कोमल, खेमचंद, उमेश, विष्णु की उपस्थिति रही। अभिभावको में श्रीमती प्रीति, श्रीमती मालती, श्रीमती नीतू, श्रीमती रजनी उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर भावना वरदान शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति में सभी पर्व भक्ति और श्रद्धा से परिपूर्ण है। हम सब का दायित्व है कि हम इस महान संस्कृति के पावन पर्व और परंपराओं का निर्वहन करें और पूरे हर्षोल्लास के साथ इसी प्रकार त्यौहार मनाते रहे। इस प्रकार की आयोजन से नन्हे मुन्ने बच्चों को धर्म और संस्कृति के प्रति संस्कार प्राप्त होते हैं तथा उन्हें हमारी परंपराओं के विषय में ज्ञान प्राप्त होता है।