आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में गणेश चतुर्थी का पावन पर्व बड़े धूमधाम से मनाया

डीके श्रीवास्तव

आगरा। खंदौली क्षेत्र गांव पैंटखेड़ा में हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी का पावन पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर श्री श्याम सखा परिवार ने गणेश जी की भव्य प्रतिमा की स्थापना की। भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर उनकी विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान पंडालों में गणपति बप्पा की जय के उद्घोष गूंजते रहे। वहीं लोगों ने विघ्न विनाशक भगवान गणेश की प्रतिमा अपने-अपने घरों में स्थापित कर पूजन अर्चन किया। इससे चहुंओर माहौल भक्तिमय रहा। स्थापना के समय ग्रामीणों ने मिलकर जयकारे लगाए और पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। गांव में प्रतिदिन पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालु बड़ी संख्या में आकर गणपति बप्पा के दर्शन कर रहे हैं और एक-दूसरे को इस पर्व की शुभकामनाएँ दे रहे हैं।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button