
गोवर्धन। गिरिराज नगरी में सुप्रसिद्ध रामलीला महोत्सव का शुभारंभ पर मुकुट पूजन व बल्ली पूजन कर किया गया. सर्वप्रथम पंडित हीरा वल्लभ शास्त्री द्वारा वेद मंत्रों और पूजन के साथ भगवान सियाराम जी के मुकुट का पूजन कराया गया । बुधवार को रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारीयो द्वारा भगवान श्री राम सीता का पूजन अर्चन किया गया । इसके बाद स्वामी महेश चंद शर्मा द्वारा रामलीला में राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न और सीता के पात्र बनने वाले बच्चों से चौपाई गायन का अभ्यास कराया गया तत्पश्चात सभी पात्रों का चयन कर उनके कलवा बांधकर और तिलक लगाकर विधि विधान से मुकुट पूजन किया गया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विजेंद्र सैनी द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्ष उल्लास के साथ रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा ही लीला मंचन किया जाएगा । इस अवसर पर दिलीप कौशिक, हेमंत शर्मा,रामधन शर्मा, दाऊ दयाल,महेश व्यास जी, पप्पू सोनी, हीरा बल्लभ शास्त्री,हरिओम कौशिक, दिनेश कौशिक, संजीव कौशल,मुकुट बिहारी कौशिक,पुरुषोत्तम उर्फ दादा शर्मा,माधव शर्मा, जीतू शर्मा, आदि मौजूद रहे