स्वास्थ

27 जुलाई को आवासीय वृद्धाश्रम दुहाई में ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन लगाएगा निशुल्क मेगा स्वास्थ्य कैम्प

गाजियाबाद। ग्लोबल हैप्पीनेस फॉउंडेशन गाजियाबाद के दुहाई स्थित आवासीय वृद्धाश्रम में मेगा स्वास्थ्य कैम्प आयोजित करने जा रहा है। कैम्प 27 जुलाई दिन शनिवार को सांय 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित किया जायेगा। कैम्प के आयोजक संस्था के चेयरमैन डॉ सुनील दत्त और डायरेक्टर राधिका राजपूत ने बताया कि उनकी संस्था हर महीने वृद्धाश्रमों में जाकर स्वास्थ्य कैम्प लगाती है और वहां रह रहे वृद्धों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवाएं आदि वितरित करती है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को करने से उन्हें बेहद खुशी मिलती है। अपनों से दूर रह रहे इन वृद्धों के चेहरे पर हम मुस्कान ला पाएं यह हमारे और हमारी संस्था के लिए गर्व की बात है। उन्होंने अन्य लोगों से भी वृद्धों के लिए आवश्यकता की वस्तुएं जैसे दवाई, चलने की छड़ी, वॉकर आदि दान देने की अपील की है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button