आगराउत्तर प्रदेश

आगरा में चाट और खाद्य सामग्री के काउंटर रात 12 बजे तक खुले रहेंगे, जिला योजना एवं समीक्षा बैठक में ये निर्णय लिया गया

आगरा के होटल, रेस्टोरेंट, चाय-पान की दुकानें, चाट और खाद्य सामग्री के काउंटर रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। सर्किट हाउस में आयोजित जिला योजना एवं समीक्षा बैठक में ये निर्णय लिया गया।
पर्यटन नगरी ताज में अब खानपान, चाट और चाय की दुकानें रात 12 बजे तक खुल सकेंगी। शुक्रवार को सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने ये निर्देश दिए। पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि किसी कारोबारी को परेशान न करें। इससे पहले प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर भ्रष्टाचार के आरोप में फतेहपुर सीकरी में तैनात पशु चिकित्सक को हटाने, बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश डीएम को दिए।
प्रभारी मंत्री ने जिले में चल रहे विकास कार्यों तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक नवीन सर्किट हाउस के सभागार में की। बैठक के दौरान विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कारोबारियों को परेशान कर रात 10 बजे से ही जबरन दुकानें बंद कराने के आरोप नगर निगम और पुलिस पर लगाए। कहा कि सपा शासनकाल जैसे गुंडागर्दी नहीं है, ऐसे में दुकानें देर रात तक खुलने दी जाएं। इस पर मंत्री ने दुकानें रात 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button