डॉ एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्यूशंस में हुआ ‘स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2026’ के पोस्टर का विमोचन

आगरा। डॉ. MPS कॉलेज और अर्बनट्रैक्ट एजुकेशन लेकर आए हैं ‘स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2026’: अनूठे बिजनेस आइडिया को मिलेगी 5 करोड़ तक की फंडिंग
आगरा: डॉ. MPS मेमोरियल कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज और अर्बनट्रैक्ट एजुकेशन (Urbantract Education) के संयुक्त तत्वावधान में “स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2026” (Startup Conclave 2026) का पोस्टर संस्थान के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह की उपस्थिति में लॉन्च किया गया।
यह आयोजन उन महत्वाकांक्षी छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है जिनके पास कोई अनूठा “बिजनेस आइडिया” है और वे उसे हकीकत में बदलना चाहते हैं।
विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा 15 दिनों का प्रशिक्षण
आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले टेम्पलेट में दिए गए हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से 2,000/- रुपये का भुगतान कर अपना पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद, प्रतिभागियों को 15 दिनों का विशेष प्रशिक्षण (Training) दिया जाएगा।
यह प्रशिक्षण चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA), कंपनी सेक्रेटरीज (CS) और जीएसटी (GST) विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को बिजनेस फॉर्मेशन (व्यवसाय गठन) की कानूनी और तकनीकी आवश्यकताओं से परिचित कराना है, ताकि वे अपने स्टार्टअप की नींव मजबूत कर सकें।
एंजेल इन्वेस्टर्स करेंगे 5 लाख से 5 करोड़ तक का निवेश
प्रशिक्षण पूरा होने के बाद एक ‘मेगा इवेंट’ का आयोजन किया जाएगा। इस इवेंट में देश के नामी एंजेल इन्वेस्टर्स (Angel Investors) हिस्सा लेंगे। वे छात्रों के बिजनेस आइडिया को सुनेंगे और उसका विश्लेषण करेंगे।
यदि आपका बिजनेस आइडिया अनूठा (Unique) है और उसमें भविष्य में विकास की संभावनाएं (Growth Prospects) हैं, तो ये इन्वेस्टर्स आपके बिजनेस में 5 लाख से लेकर 5 करोड़ रुपये तक की ‘सीड कैपिटल’ (Seed Capital) का निवेश करेंगे।
सिर्फ आइडिया के दम पर मिलेगी फंडिंग
संस्थान ने स्पष्ट किया है कि निवेश पूरी तरह से बिजनेस आइडिया की विशिष्टता (Uniqueness) और उसकी व्यावहारिकता (Viability) पर आधारित होगा। इसलिए, छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे एक ठोस और व्यवहार्य योजना के साथ मैदान में उतरें ताकि वे इस फंडिंग का लाभ उठा सकें।
मुख्य बातें:
आयोजक: डॉ. MPS मेमोरियल कॉलेज और अर्बनट्रैक्ट एजुकेशन।
पंजीकरण शुल्क: ₹2,000/- (हेल्पलाइन के माध्यम से)।
प्रशिक्षण: 15 दिन (CA, CS और GST एक्सपर्ट्स द्वारा)।
निवेश का अवसर: ₹5 लाख से ₹5 करोड़ तक (एंजेल इन्वेस्टर्स द्वारा)।
पात्रता: कोई भी छात्र जिसके पास यूनिक बिजनेस आइडिया हो।
इनकी रही उपस्थिति
अकादमिक निदेशक डॉ विक्रांत शास्त्री, अर्बनट्रैक्ट एजुकेशन के देवांश भट्ट, डीन सीएस डॉ आमेंद्र सिंह, डीन हास्पिटैलिटी एंड टूरिज्म हिंमाशु आर्या, डीन मीडिया रिलेशन डॉ प्रवल प्रताप, प्रबंधन विभागाध्यक्ष संजू कुमार, भूपेंद्र सिंह, ग्रुप एचआर मैनेजर काव्या सिंह, जैवप्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष डॉ खालिद हुसैन अंसारी की विशेष उपस्थिति रही।



