जानवरों ने की किसानों की सैकड़ो बीघा फसल बर्बाद, तहसीलदार एत्मादपुर को ज्ञापन सौंपा
डीके श्रीवास्तव

आगरा। सिस्टम सुधार संगठन (किसान) यूनियन के तहसील अध्यक्ष एत्मादपुर के नेतृत्व में गांव मितावली में आप रास्ते पर भरे जल भराव की निकासी तथा तहसील एत्मादपुर के गांव कुरगवां नगला बरी, नगला अडू, तेहिया के किसानों की सैकड़ो बीघा आलू तथा गेहूं की फसल जंगली जानवरों द्वारा बर्बाद कर दी गई है किसानों की बर्बाद की गई फसलों का मुआवजा तत्काल प्रभाव से दिया जाए आदि समस्याओं को लेकर तहसीलदार महोदय एत्मादपुर को ज्ञापन सौंपा गया । इस दौरान सिस्टम सुधार संगठन (किसान) यूनियन के प्रदेश संयोजक महेश सिसोदिया, प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर, प्रदेश महामंत्री नरेंद्रपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह (दादा), जिला सचिव योगेंद्र सिंह सिकरवार, जिला मीडिया प्रभारी हेमंत ठाकुर, तहसील अध्यक्ष हुकम सिंह चौहान, पंडित दिनेश उपाध्याय,भूरी सिंह धाकरे, पंडित सुभाष उपाध्याय, पंडित गोविंद उपाध्याय, विष्णु बघेल, गोविंद बघेल, पंकज यादव, प्रतीक यादव, मुन्ना खान, रामदत्त राजपूत आदि समस्त सम्मानित किसान सरदारी उपस्थिति रही ।



