आगराशिक्षा

खंदौली के प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

आगरा। खंदौली के प्राथमिक विद्यालय नादऊ में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसमें ग्राम प्रधान ने ध्वज फहराया और सभी विद्यार्थियों, शिक्षकगण और उपस्थित ग्रामीणों ने राष्ट्रगान गाया, ग्राम प्रधान का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार शर्मा ने किया!

इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के बलिदान और देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों के जीवन और उनके बलिदानों पर प्रकाश डाला।

समारोह का समापन मिष्ठान्न वितरण और ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन के साथ हुआ। विद्यालय के शिक्षक, छात्र और अभिभावक इस आयोजन में पूरी तरह से सम्मिलित होकर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गए।

इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजद रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button