अखंड सौभाग्य के लिए (सिंधी) महिलाओं ने रखा टीजरी पर्व पर निर्जला व्रत
आगरा पार्श्वनाथ पंचवटी ताज नगरी फेज 2 मंदिर पर भाद्र माह कृष्ण पक्ष की तृतीया पर सिंधी समाज त्यौहार (करवा चौथ) तीजड़ी पर्व पर हुई सामूहिक पूजा अर्चना सिंधी समाज की महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत सिंधी महिलाओं ने पति की लंबी आयु के अखंड सौभाग्य के लिए सुबह तारों की छांव मैं सरगी लेकर पूरे दिन निर्जला व्रत रखा है वह कथा सुनकर शाम को चंद्रमा को अर्क देकर व्रत खोला यह व्रत कुंवारी कन्या अपने होने वाले वर के लिए रखती है वह सुहागिन पति की दीर्घायु परिवार की खुशहाली के लिए व्रत रखती है पंचवटी कॉलोनी राधा कृष्ण मंदिर पर मैया की आराधना कर सभी देवी देवताओं को नमन कर बड़े ही उत्साह के साथ सामूहिक तीजड़ी पर्व पर पूजा अर्चना सिंधी समाज की पुरोहिता पंडित इंदिरा शर्मा ने सभी को तीजड़ी माता की भाव पूर्वक कथा सुनाई वह कीर्तन भजन कर पर्व की खुशियां धूम धाम से मनाई माता के भव्य सजे झूले में माता को सामूहिक झोटा देकर महिलाओं द्वारा झुलाया गया वह सिंधी गीत गाए सुहागिणीय जा सुहाग जिएन कुवांरियो खे वर सुठा मिलन मेहंदीया सा हथ रंगया रंगया मा तीजड़ी ती रखा असुर जो थी उथा उथा मा तीजड़ी ती रखा सभी ने पल्लव जी अरदास (प्रार्थना)की सभी ने माता को फल मेवा मिष्ठान मीठा जल चढ़ाया वह प्रसाद लेकर सभी ने कथा सुनी कृष्णा फ्लोवर द्वारा माता का झूला वह मंदिर को भव्य फूलो रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया
पूजा में मुख्य रूप से लता भक्तयानी,चांदनी भोजवानी,स्वाति मेंहदीरता,गीता आहूजा,कनक वनजानी, दिव्या मदनानी, वर्षा करीरा,भगवती आहूजा, दीपा, हिमांशी टिलवानी, ज्योति नोतनानी, पीहू अरोड़ा, भूमि लोकवानी, निर्मला अरोड़ा, मीना मुरजानी, सोनीया कोठारी, नीलम संगतानी, ज्योति मुरजानी,रिया चेलान मनीषा खुशलानी आदि