उत्तर प्रदेश

फिरोजाबाद का लाल जम्मू के बारामूला में शहीद

फिरोजाबाद के निवासी सीआरपीएफ जवान विक्रम यादव जम्मू कश्मीर के बारामूला सेक्टर में शहीद हो गया। आज यानी गुरुवार को शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। कल जवान का भाई पार्थिव शरीर लेकर गांव पहुंच गया था। मटसेना के खद्दूसपुर ढकपुरा निवासी मान सिंह के दो बेटे सीआरपीएफ में तैनात थे। बड़े बेटा विक्रम यादव (49) वर्तमान में बारामूला में तैनाती थी। उनके कार्यालय से मंगलवार की देर शाम फोन आया कि विक्रम यादव शहीद हो गए हैं। जैसे ही परिवार में सूचना पहुंची वैसे ही कोहराम मच गया। वहीं, छोटा बेटा विमल कुमार यादव हवलदार है, जिसकी पोस्टिंग इंफाल में है। शहादत की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और रिश्तेदार परिवार को ढांढस बंधाने के लिए पहुंचे। वहीं, छोटा बेटा भाई के बलिदान होने की सूचना मिलते ही, पार्थिव शरीर लेने के लिए जम्मू रवाना हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिता मान सिंह ने बताया कि विक्रम के बलिदान होने की सूचना आई है। यह नहीं बताया गया कि क्या घटना हुई है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button