देश दुनियां

पायलट बाबा का निधन

मुंबई। पाकिस्तान को दो युद्धों में धूल चटाने वाली भारतीय वायु सेना का हिस्सा रहे पायलट बाबा अब नहीं रहे. पायलट बाबा का आज निधन हो गया है. पायलट बाबा देश के बड़े संतों में एक थे. वो श्री पंचदश नाम जूना अखाड़े के वरिष्ठतम महामंडलेश्वर भी थे.
संन्यास लेने से पहले पायलट बाबा भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर थे. पायलट बाबा को वायु सेना का पायलट होने के कारण संन्यास लेने पर इसी नाम से प्रसिद्धि मिली. उन्होंने 1962, 1965, 1971 के युद्ध में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर के पद पर रहते हुए भाग लिया था. इन युद्धों में उन्होंने फाइटर पायलट की भूमिका निभाई थी. उन्होंने पाकिस्तान के साथ 1965 और 1971 में हुए दो युद्धों में हिस्सा लिया था.

Share this post to -

Related Articles

Back to top button