डाक अधीक्षक ने खुद को मारी गोली, मिला सुसाइड नोट, विजिलेंस की टीम ने बीती शाम को की थी छापेमारी
अलीगढ। बुलंदशहर के प्रधान डाकघर में तैनात डाक अधीक्षक ने अलीगढ़ में बन्नादेवी क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा विहार स्थित अपने घर में लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक डाक अधीक्षक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने डाक अधीक्षक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें मृतक ने कुछ लोगों के ऊपर परेशान करने का आरोप लगाया है. डाक अधीक्षक के सुसाइड करने के पीछे बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम बीती शाम को बुलंदशहर स्थित प्रधान डाकघर में छापेमारी के लिए गई थी. यहां विजिलेंस की टीम करोड़ों रुपये के गबन के मामले की जांच कर रही है.
विजिलेंस की टीम कर रही गबन की जांच
जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र में रहने वाले त्रिभुवन प्रताप सिंह बुलंदशहर स्थित प्रधान डाकघर में डाक अधीक्षक के पद पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि देर शाम को विजिलेंस की टीम ने करोड़ों रुपये के गबन के मामले में डाकघर पहुंचकर जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी थी.
इसके बाद से ही डाक अधीक्षक तनाव में थे. जब वह शाम को डाकघर से वापस अलीगढ़ सुरक्षा विहार स्थित अपने घर पहुंचे, तो यहां उन्होंने अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. डाक अधीक्षक के आत्महत्या करने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही थाना बन्नादेवी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक डाक अधीक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
मृतक डाक अधीक्षक के भाई ने आरोप लगाया है कि त्रिभुवन प्रताप सिंह को कुछ लोग पिछले काफी समय से परेशान कर रहे थे, जिसकी वजह से वह तनाव में थे. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
मामले पर सीओ बन्नादेवी आर के सिसोदिया ने बताया कि 21 अगस्त को समय सुबह 9:30 बजे सुबह थाना बन्ना देवी क्षेत्र का एक प्रकरण प्रकाश में आया, जिसमें एक व्यक्ति की ओर से स्वयं को अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई. मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा पहुंचकर मृतक के शव को नियमानुसार पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. तथ्यों की जांच की जा रही है।