आगराउत्तर प्रदेश
चेतावनी के बाद, अब्दुल पर लगा 10हजार का जुर्माना
आगरा नगर निगम के प्रवर्तन दल ने बुधवार को बुंदूकटरा स्थित डिफेंस एस्टेट में अतिक्रमण हटवाए। कई बार की चेतावनी के बाद अतिक्रमण न हटाने पर पिज्जा का काउंटर लगाने वाले दुकानदार अब्दुल पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि खोखे ध्वस्त किए गए। दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध किया। डिफेंस एस्टेट फेज-1 बुंदूकटरा के लोगों ने शिकायत की थी कि कॉलोनी के गेट पर पंक्चर जोड़ने वाले ने खोखा रखकर अतिक्रमण किया है। उसके पास कई खोखे और लग गए। बृहस्पतिवार को प्रवर्तन दल ने सेनेटरी इंस्पेक्टर लकी शर्मा के साथ कार्रवाई की। टीम ने सेवला सराय की पुलिया वाली गली में 6 टिनशेड बुलडोजर से हटा दिए। यहां से गुजरने वाले नाले को कुछ लोगों ने मिट्टी डालकर बीच में रोक दिया था, उसे भी खुलवाया गया।