यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आगरा में 223अतरिक्त बसें लगाई गई, बसों में फ्री सफर कर सकेंगे अभ्यर्थी
आगरा। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थी रोडवेज बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे। इसके लिए 223 अतरिक्त बसें लगाई गई हैं। ये बसें अभ्यर्थियों की संख्या के हिसाब से चलेंगी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के लिए जिले में 24 हजार के करीब परीक्षार्थी विभिन्न जनपदों से आएंगे। इन्हें आगरा लाने की जिम्मेदारी परिवहन निगम को निभानी है। इसके लिए 223 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने तैयारियों की समीक्षा के लिए सेवा प्रबंधक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, फोरमैन, केंद्र प्रभारियों को बैठक में दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 23 से 25 अगस्त और 30 से 31 अगस्त तक बसों में परीक्षार्थी मुफ्त में सफर करेंगे। आरक्षी परीक्षा के लिए फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, इटावा एवं कानपुर जिले से युवा आएंगे। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए तीनों बस अड्डों से सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अपनी टीम के साथ तैनात रहेंगे। बैठक में सेवा प्रबंधक तुलाराम वर्मा, एआरएम राजेंद्र सिंह, दिनेश कुमार यादव, आरएस चौधरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।