आगराउत्तर प्रदेशस्वास्थ

दवाइयों पर अब जल्द ही बारकोड और क्यूआर कोड लाने की तैयारी

आगरा। दवाइयों पर अब जल्द ही बारकोड और क्यूआर कोड नजर आ सकते हैं। केंद्र सरकार इसकी तैयारी कर रही है। अधिक संवेदनशील दवाओं, वैक्सीन आदि पर दोनों ही डाले जा सकते हैं। बाजार में नकली दवाओं को रोकने के लिए इस तरह की योजना बनाई जा रही है।
हर तरह के टीकों, कैंसर की दवाओं और एंटीबायोटिक दवाइयों के लिए बारकोड जारी करने की योजना बन रही है। बीते सप्ताह हुई ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड (डीटीएबी) की बैठक के दौरान दवाओं पर क्यूआर कोड प्रदर्शित करने पर चर्चा की गई थी। इनमें निर्माता का नाम, पता, बैच नंबर, निर्माण की तारीख, समाप्ति की तारीख (एक्यपायरी), लाइसेंस संख्या आदि रहेगी। बड़े 300 ब्रांडों की दवाओं पर क्यूआर और बारकोड डालने की तैयारी है

आगरा है नकली का बड़ा हब
देशभर में नकली, नारकोटिक्स की प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी होती है। आगरा इसका बड़ा केंद्र है। हर राज्य में यहां से भेजी नकली और नशे में प्रयोग होने वाली दवाएं पकड़ी जा चुकी हैं। वहां की पुलिस, नारकोटिक्स और औषधि विभाग यहां आए दिन छापेमारी करता रहता है। करीबी देश नेपाल, म्यांमार, वर्मा, भूटान, बांग्लादेश तक इनकी सप्लाई होती है।

दवा बाजार में लगातार इस तरह के नोटीफिकेशन आ रहे हैं। यह सरकार का स्वागत योग्य कदम है। नकली दवाओं से मरीजों की जान को खतरा है। सभी केमिस्ट इसके साथ हैं। डा. आशीष ब्रह्मभट्ट, जिलाध्यक्ष आगरा रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन

Share this post to -

Related Articles

Back to top button